किसी भी बीमारी के लिए सबसे बेहतरीन घरेलू नुस्खे ही होते है। चाहे तो फिर सिर मेँ दर्द हो या फिर बीपी हाई की समस्या हो,घर की रसोई में रखे मसाले हर समय काम आ जाते है। आज कल बहुत ही कम लोग है जो घरेलू नुस्खे आजमाते है, मगर यारे अगर पुराने जमाने की बात की जाए तो हमारी दादी -नानी इन्ही के सहारे अपनी पूरी जिंदगी काट लेती थी।
-
- तेज सिर दर्द से छुटकारा पाने के लिए सेब को छील कर बारीक काटे। उसमे थोड़ा सा नमक मिलाकर सुबह खाली पेट खाने से सिर दर्द की समस्या दूर हो जाती है।
- मानसिक चक्र में दर्द से छुटकारा पाने के लिए ठाडे पानी में दो से तीन नीबू निचोड़कर कर पीने से ठीक हो जाता है। .
- शरीर पर कही जल जाने से या फिर त्वचा झुलस गई त्वचा पर झुरिया हो जाये या फिर कोई त्वचा पर रोग हो जाता है।तो कच्चे आलू का रस लगाने से राहत मिलता है।
- मक्खन में थोड़ा सा केसर मिलकर रोजाना लगाने से काले होठ भी गुलाबी हो जाते है।
- मुँह की बदबू से परेशान हो तो दाल चीनी के टुकड़ा मुँह में रखने से मुँह की बदबू दूर हो जाती है।
- बहती नाक से परेशान हो तो युकेलिप्टस या फिर सफेदा का तेल रुमाल में लगाकर सुघने से फायदा मिलता है।
- बैगन केभरते में शहद मिलकर खाने से अनिद्रा रोग का नाश हो जाता है।
- चाय बत्ती के उबले पानी से बाल धोने से बाल गिरना कम हो जाता है।
- संतरे के रस में थोड़ा शहद मिलकर दिन में 2से 3 एक कप पिने से गर्भवती महिला दस्त की शिकायत दू हो जाती है
- ताज़ी हरी धनिया रगड़ा कर सुघने से छीके आना बन्द हो जाता है।
- प्याज के रस में नीबू का रस मिलकर पीने से उल्टियां आना तुंरत बन्द हो जाती है।
- गैस की तकलीफ तुरत आराम पाने के लहसुन के दो कली छीलकर दो चम्मच शुद्ध घी के साथ मिलाकर खाने से तुरत राहत मिलगा
- मसाले दार खाने से आपकी बन्द नाक तुरन्त ठीक हो जाएगी
- मुँह में छाले होने पर डेली खाना खाने के बाद गुड़ चूसने से मुँह के छाले की समास्या दूर हो जाती है।
- पतली छाछ में एक चुटकी सोडा ड़ाल कर पीने से पेशाब की जलन ठीक हो जाता है।
- प्याज और गुड़ रोज खाने से से बच्चे की ऊचाई बढ़ जाती है।
- हर दिन गाजर का रस पीने से दाने के बीमारी जड़ से ख़त्म हो जाती है।
- खजूर गरम पानी के साथ खाने कफ दूर हो जाता है।
- शरीर में कही अन्दर चोट लग जाए या नश टल जाने पर बर्फ की सेकई बहुत फायदे मन्द होती है
- बवसीर की बीमारी से छुटकारा पाने के लिए सुबह खाली पेट दो उबले हुए आलू खाने से राहत मिलता है।
- दाँत के दर्द से छुटकारा पाने के लिये अदरक का छोटा सा दुकड़ा चबाने से दर्द जल्द ठीक हो जाता है।
- एक चम्मच समुद्री नमक सिर पर लगाकर इस अच्छी तरह से मसाज करे और बाद में शेम्पू लगाकर कर सिर के धोये महीने में एक बहार करने से रुसी ख़त्म हो जाती है।